• Thursday, 28 March 2024
बैठक से अनुपस्थित आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता के वेतन में कटौती

बैठक से अनुपस्थित आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता के वेतन में कटौती

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

बुधवार के दिन समाहरणालय परिसर स्थित श्रीकृष्ण सभागार में आयोजित  तकनीकि समन्वय समिति की बैठक उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डीडीसी ने जिले के सभी गाँव एवम शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर गाड़े गये खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मति लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार को कराने कहा। डीडीसी ने बताया कि पूर्व में यह विभाग सिर्फ उनके विभाग से सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति की जाती थी। लेकिन विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशों के आलोक में अब किसी भी विभाग के खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करने का निर्देश जारी किया गया है। बैठक में उन्होंने हर घर नल का जल योजना के तहत सभी वार्डों के हर घर मे नल कस कनेक्शन देने का निर्देश दिया।

 

बैठक से बिना सूचना के अनुपस्थित मिले आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता के एक दिन का वेतन काटते हुए उन्हें नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है। बैठक में बिजली , लघु सिंचाई, भवन निर्माण , पथ निर्माण , सिंचाई , डूडा के कार्यपालक अभियंता सहित दोनो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि बैठक में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विधुत दोष के कारण जिले में कुल 15 नलकूप बन्द पड़े है। जबकि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि महज 3 नलकूपों में बिजली दोष के कारण नलकूप बन्द पड़े हैं। ऐसी स्थिति में डीडीसी ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को क्षेत्र में घूमकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया।बैठक में स्थायी  क्षेत्र विकास अभिकरण विभाग के कार्यपालक अभियंता को विधायक एवम सांसद मद की 17 -18 एवम चालू वितीय वर्ष की लम्बित सभी योजनाओं को  निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने भवन निर्माण विभाग को जिले के बरबीघा एवम अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय में निर्माणाधीन प्रखण्ड कार्यालय भवनों का कार्य एक माह के अंदर शत प्रतिशत पूरा करवाने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारी ने बताया कि दोनों जगह निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सिर्फ फिनिशिंग कार्य बाकी है। बैठक में जिले में बनाये गए पंचायत सरकार भवनों को शीघ्र सम्बंधित प्रखण्ड के बीडीओ को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया। ताकि नये पंचायत सरकार भवनों में पंचायत सहित अन्य कार्यालय को शिफ्ट कर सरकारी कामकाज निष्पादित कराया जा सके। बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कोई भी पथ निर्माण कार्य का नया स्कीम नही शुरू किया गया है। पुराने सड़कों की मरम्मति कार्य चलाया जा रहा है। डीडीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा शुरू किए गए कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From