
जदयू नेता ने कहा गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण..
बरबीघा (शेखपुरा)
गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की बात धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है। गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का समर्थन करते हुए जदयू के प्रांतीय नेता एवं बरबीघा विधानसभा के पूर्व विधायक गजानंद शाही उर्फ मुन्ना शाही ने कहा कि गरीबी जाति देख कर नहीं होता इसलिए सवर्ण जातियों को भी जो गरीब हैं उन्हें आरक्षण दिया जाना चाहिए और इसकी आवाज बुलंदी से उठनी चाहिए।
उन्होंने कहा सवर्णों में भारी गरीबी है और उनके प्रतिभावान बच्चे गरीबी की वजह से पढ़ाई लिखाई से वंचित हो रहे हैं अतः बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी मिलने वाली सुविधाओं में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और गरीब सवर्णों को आरक्षण के साथ साथ उनके गरीब बच्चों को भी पढ़ाई की सुविधा और छात्रवृत्ति इत्यादि देने की सुविधा देनी चाहिए।
मुन्ना शाही बरबीघा के दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बभनबीघा, मालदह, दरियाचक, कोल्हाड़ाबीघा इत्यादि गांव का दौरा किया तथा लोगों से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत हुए। इस मौके पर जदयू नेता शंभू सिंह, वार्ड पार्षद अशर्फी मांझी, श्रीमहतो, मिंटू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।