
लिंग जाँच पर सख्ती को लेकर सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
शेखपुरा।
लिंग जाँच एवम कन्या भ्रूण की हत्या पर अंकुश लगाने तथा सरकार के कानून को सख्ती से पालन हेतु बुधवार को पीसी एंड पीएनडीटीई के सलाहकार समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें डॉ अरविंद कुमार , जिला सूचना एवम जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद , सभी स्वास्थ्य विभाग के तकनीशियन एवम अन्य सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में सिविल सर्जन ने भ्रूण हत्या एवम गर्भ में पल रहे शिशु के लिंग जांच पर कड़ाई से निगरानी रखने का निर्देश दिया।
साथ ही बताया कि यह कानून जुर्म है। ऐसा पाए जाने पर वैसे अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालक के विरुद्ध सम्बंधित थाना में प्रथमिकी दर्ज करते हुए उनके जांच केंद्र को सील कर दिया जाएगा। साथ ही उनकी अनुज्ञप्ति को रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 12 अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों में 5 केंद्रों को जांच केंद्र खोलने का निर्धारित मानक न पूरा करने एवम अनियमितता की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया। जबकि फिलहाल जिले के बरबीघा में 4 एवम शेखपुरा में 3 केंद्र संचालित है।बैठक में बताया कि अभी देश मे पुरुषों के अनुपात में महिलाओं की जनसंख्या 2011 की जनगणना के मुताबिक 927 एवम बिहार में 942 है। जो कि चिंता का विषय है। सलाहकार समिति की बैठक में लिंग परीक्षण पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में जिले में चार नये अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र खोलने का प्रस्ताव आया। बैठक में एक सप्ताह के अंदर एक बैठक कर अंतिम निर्णय लेने का फैसला लिया गया। बैठक में बताया गया कि अभी जिले के किसी भी क्षेत्र से अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में लिंग परीक्षण की शिकायत मिली है।