Homeराष्ट्रीयBIHAR NEWSहाय रे पुलिस: हत्या करने वालों के घर पर चिपकाया इश्तिहार परंतु किस के डर से है खामोशी
हाय रे पुलिस: हत्या करने वालों के घर पर चिपकाया इश्तिहार परंतु किस के डर से है खामोशी

हाय रे पुलिस: हत्या करने वालों के घर पर चिपकाया इश्तिहार परंतु किस के डर से है खामोशी
शेखोपुरसराय
शेखोपुरसराय में पुलिस के द्वारा हत्या आरोपी के घर पर कोर्ट के आदेश पर इश्तिहार चिपकाया जाता है। ऐसा ही एक मामला पांची गांव में आया है। जहां दिनेश मांझी के हत्या के आरोपी के घर पर इश्तिहार चिपकाया गया। इश्तिहार चिपकाने के साथ-साथ पुलिस वाले अपना भी चेहरा चमकाने लगे। इसको लेकर सभी जगह फोटोबाजी भी की गई पुलिस वालों का चेहरा भी चमका और इश्तिहार चिपकाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में दर्शाई गई। परंतु हकीकत कुछ और भी है।

एक मामला शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के योधनबीघा गांव का है। इश्तिहार चिपकाने के बाद पुलिस क्या करती है यह भी सामने आया। दरअसल यह पूरा मामला दो साल पूर्व राहुल पासवान की हत्या से जुड़ा हुआ है। इस हत्याकांड में चौकीदार का पूरा परिवार अभियुक्त बनाया गया। जिसमें कई लोग लगातार फरार रहे। इसी को लेकर के घर पर इतिहास इश्तिहार चिपकाया गया। जिसमें जालिम पासवान और कुणाल पासवान का नाम इश्तिहार निकाला गया। कुणाल पासवान के घर पर इश्तिहार तो चिपका दिया गया परंतु उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हो सकी। तीन चार महीने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई और ना ही कुर्की जब्ती की गई। गांव में इस बात की सुगबुगाहट है कि चौकीदार परिवार के लोग नामजद अभियुक्त हैं इस वजह से पुलिस हाथ नहीं डालती। अब बताइए कि इश्तिहार चिपकाने में पुलिस अपना चेहरा चमका आती है या कानून का पालन करती है।
Share on:
WhatsAppइस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें

add a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -