• Friday, 19 April 2024
गांधीगिरी!! डीटीओ की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं पहनने वालों को बंधवाई राखी..

गांधीगिरी!! डीटीओ की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं पहनने वालों को बंधवाई राखी..

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा डीएम योगेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार डीटीओ शशि शेखरन के द्वारा रक्षाबंधन के दिन गांधीगिरी करते हुए अनोखे रूप से हेलमेट पहनने का जागरूकता कैंपेन चलाया गया। यह जागरुकता कैंपेन शेखपुरा के दल्लू चौक पर चलाया गया।

इस अवसर पर दर्जनों बाइक सवार जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे उनको अमर ज्योति स्कूल की छात्राओं के द्वारा राखी बांधकर हेलमेट पहनने का वचन लिया।

इस अवसर पर शशि शेखरन ने बताया कि हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक करना इसका उद्देश्य है और बिना लोगों के जागरुक हुए केवल जुर्माना लगा कर या चालान काट कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित नहीं किया जा सकता।

हेलमेट के बगैर हर साल लाखों बाइकर्स की जान चली जाती है फिर भी लोग केवल पुलिस के भय से कभी-कभी हेलमेट लगाते हैं परंतु उनको अपनी जान की परवाह नहीं होती। गांधीगिरी करके हम लोगों ने उनको अपनी जान की रक्षा के लिए हेलमेट पहनने की अपील की है।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर बीआईओ खालिक अंसारी, अमर ज्योति के प्रिंसिपल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From