• Thursday, 28 March 2024
विधवा को पेंशन के लिए दौड़ा रहे थे कर्मचारी, डीएम ने कर दिया फैसला ऑन द स्पॉट

विधवा को पेंशन के लिए दौड़ा रहे थे कर्मचारी, डीएम ने कर दिया फैसला ऑन द स्पॉट

DSKSITI - Small
विधवा को पेंशन के लिए दौड़ा रहे थे कर्मचारी, डीएम ने कर दिया फैसला ऑन द स्पॉट
शेखपुरा
शेखपुरा डीएम सावन कुमार आम जनता को सरकारी सुविधाओं के सुचारू लाभ को लेकर सतत काम कर रहे हैं। इसी को लेकर उनके द्वारा गांव में जनता दरबार लगाने के साथ-साथ लगातार गांव का दौरा भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को चेवाड़ा प्रखंड के दौरा पड़ गए यहां आरटीपीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।
आरटीपीएस काउंटर पर पूछताछ करते डीएम
DSKSITI - Large

औचक निरीक्षण में छठीआरा गांव के   स्वर्गीय भरत महतो की पत्नी बसंती देवी विधवा पेंशन को लेकर परेशान दिखी और बताया कि 2 महीने से आवेदन देकर वे दौड़ रही हैं । ऑफिस-ऑफिस होकर परेशान हो गई हैं। इसकी जब जानकारी ली तो कर्मचारी की लापरवाही सामने आई। जिलाधिकारी ने फैसला ऑन द स्पॉट करते हुए प्रखंड कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर टिंकू कुमार से शो काउज पूछ लिया । आगे की कार्रवाई   उसके बाद की जाएगी।  इसी दौरान जिलाधिकारी ने लापरवाही को लेकर 15 दिनों के मानदेय में कटौती भी कर दी है। वहां से निकलने के बाद जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय हंसापुर का भी औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए ।  मध्यान भोजन बनाया जा रहा था। 3 शिक्षकों की यहां नियुक्ति है परंतु 2 शिक्षक ही उपस्थित पाए गए। शिक्षिका रुचि कुमारी विद्यालय में अनुपस्थित मिली। जिला अधिकारी के द्वारा शो काउज पूछने का निर्देश दिया गया। वहीं जिलाधिकारी और विभागीय आदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा केथमा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 और 8 , जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा गगौर और पंचायत के वार्ड संख्या 5 और 6 , वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार के द्वारा महसार पंचायत के तीन और चार  वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया । अन्य अधिकारियों के द्वारा भी अलग-अलग निरीक्षण किए गए हैं जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को दिया जाएगा।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From