
भारत सरकार के बड़े बड़े अधिकारी गांव गांव पहुँचा कर मुफ्त में बाँट रहे…
शेखपुरा।
भारत सरकार के ग्राम स्वराज योजना के तहत भारत सरकार के बड़े बड़े अधिकारी गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ बांट रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, फेज द्वितीय के अंतर्गत शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड में पचना पंचायत के बरुई ग्राम, फरीदपुर पंचायत के फरीदपुर ग्राम एवं बरबीघा प्रखंड के पिंजरी पंचायत के कुसेडी ग्राम में कैम्प का आयोजन किया गया।
कौन कौन अधिकारी थे मौजूद
भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजित पुन्हानी, अवर सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार राजेश्वर लाल, जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार झा, इन्डियन आयल महा प्रबंधक हिमांशु कुमार, जिले के जिला अग्रणी प्रबंधक सुभाष कुमार भगत, सम्बंधित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।
क्या बांटा गया
उपरोक्त तीनो गावो में भारी संख्या में लाभार्थियों ने इन शिविरों में भाग लिया। इन शिविरों में ग्राम स्वराज अभियान के तहत चल रही सातो योजनाओं के अंतर्गत लाभुको के बीच 209 गैस कनेक्शन, बैंक पासबुक आदि का वितरण किया गया।
जनधन खाता खुला
एलडीएम सुभाष भगत ने बताया कि
इस मौके पर 458 प्रधान मंत्री जन धन खाते खोले गए एवं 382 लाभुको का प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में एवं 191 लाभुको का प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण किया गया।