• Friday, 29 March 2024
जिला टॉपर श्रेयांश भूषण का है इंजीनियर बनने का सपना, जानिए कैसे मिली सफलता

जिला टॉपर श्रेयांश भूषण का है इंजीनियर बनने का सपना, जानिए कैसे मिली सफलता

DSKSITI - Small

जिला टॉपर श्रेयांश भूषण का है इंजीनियर बनने का सपना, जानिए कैसे मिली सफलता

शेखपुरा

शेखपुरा जिला इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉपर श्रेयांश भूषण इंजीनियर बनने का सपना रखता है। इसी को लेकर वह तैयारी भी कर रहा है। जिला टॉपर श्रेयांश जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कोसरा गांव निवासी स्वर्गीय कौशलेंद्र भूषण के पुत्र हैं। इनके पिता शिक्षक के पद पर कार्य करते हुए 2018 में बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था।

वही श्रेयांश भूषण अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए आज जिला टॉपर बना है। भूषण की दसवीं तक की पढ़ाई बरबीघा के ही संत मैरी इंग्लिश स्कूल से हुई है। श्रेयांश ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई इंजीनियरिंग में बेहतरीन सफलता के ध्यान में रखते हुए कर रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता और शिक्षकों को दिया है। इंटर की परीक्षा बरबीघा के रामरूची कॉलेज से दी है।

चंदन कुमार अपनी पुत्री को मिठाई खिलाते हुए

वही बरबीघा कॉलेज की ही छात्रा सलोनी कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साइंस से 439 अंक प्राप्त किया है। सलोनी धरसेनी गांव निवासी चंदन कुमार की पुत्री है माता पिता ने इस पर खुशी जाहिर की है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From