
बरबीघा।
अंधविश्वास की जद में आज भी लोग हैं। आधुनिक युग में डायन कहकर महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। फरियाद लेकर थाना पहुंची महिला थाने में भी रोती रही।
बरबीघा थाना क्षेत्र के बभनबीघा गांव निवासी प्रवेश रविदास की पत्नी मंती देवी ने डायन कहकर पीटे जाने की फरियाद लगाई है। मंती देवी ने बताया कि गांव की ही लक्कड़ मांझी की पत्नी रानी देवी एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
डायन का आरोप रानी देवी द्वारा हरियाणा में उसके छोटे बच्चे की मौत की वजह से लगाया जा रहा है। मंती देवी ने कहा कि तीन साल से रानी देवी के द्वारा उस को डायन कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है।
उधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।