
लाइव चोरी। बच्चा चोर गिरोह का आतंक, कई दुकानों में चोरी।
बरबीघा।
बरबीघा में इन दिनों बच्चा चोर गिरोह का आतंक मचा हुआ है। बुधवार की रात्रि में चोर गिरोह के द्वारा जहां पर परसोबीघा मंदिर में दान पेटी से चोरी कर ली गई।
वहीं कई दुकान के आसपास भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बच्चा चोर गिरोह ने चंदूकुआँ की एक दुकान में चोरी की जबकि गोला पर भी एक मोबाइल दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया।
बच्चा चोर गिरोह की तस्वीर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह तस्वीर रात्रि के 1 बजे की है।
देखिए तस्वीर
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -