• Tuesday, 16 April 2024
गजब विरोध- मुखिया जी के  स्वागत में बना दिया जूता-चप्पल का तोरणद्वार

गजब विरोध- मुखिया जी के  स्वागत में बना दिया जूता-चप्पल का तोरणद्वार

DSKSITI - Small

गजब विरोध- मुखिया जी स्वागत में बना दिया जूता-चप्पल का तोरणद्वार

शेखोपुरसराय

शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय के बेलाव पंचायत के पनयपुर गांव में मुखिया और मुखिया के कर्ताधर्ता के आने की खबर मिलते ही गांव के नाराज लोगों ने जूता चप्पल का तोरणद्वार बनाकर विरोध दर्ज कराया। गांव वालों के द्वारा यह विरोध गांव में विकास नहीं होने से किया गया। गांव की गलियों में कोई विकास नहीं होने से स्थिति दयनीय बनी हुई है।
इससे पहले मुखिया चिंटू रविदास और मुखिया के कर्ताधर्ता अनिल प्रसाद का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें कमीशन खोरी की बात सामने आई थी। इसी को लेकर मुखिया का विरोध गांव वालों ने अनोखे अंदाज में किया। तोरणद्वार जूता चप्पल का बनाया और नारेबाजी लगाई। वार्ड सदस्य के पति अखिलेश यादव ने बताया कि गांव में विकास नहीं हो सका। ₹100000 गली के निर्माण के लिए दिया गया। 30 परसेंट मुखिया कमीशन मांगा । जिसके बाद खाते में आए ₹100000 से नाली का निर्माण करा लिया गया।  विकास गांव में बिल्कुल नहीं हुआ। उधर, इस संबंध में मुखिया का कहना है कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से छवि खराब करने के लिए कुछ लोगों के द्वारा जानबूझकर इस तरह का काम किया जा रहा है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From