
बरबीघा।
बरबीघा शेखपुरा रोड में ट्रकों के परिचालन शुरू होते ही रोड हादसे में मौत की खबर आने लगी। शुक्रवार की दोपहर में बाइक सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने कुचल दिया। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा प्रखंड के गब्बे गांव निवासी 50 वर्षीय ललन कुमार अपनी बाइक से गांव जा रहे थे तभी बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दी।
जिसकी वजह से वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उनको एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बरबीघा रेफरल अस्पताल भेज दिया गया।
बरबीघा रेफरल अस्पताल से गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना रेफर किया गया जहां उनका निधन हो गया।
इस संबंध में ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि हायवा ट्रक भागने में सफल रहा। उधर इस संबंध में पुलिस के पास अभी भी किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।