BIG NEWS: आरी के विवाद में युवक को मार दी गोली

BIG NEWS: आरी के विवाद में युवक को मार दी गोली
शेखोपुरसराय
शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के पनयपुर गांव में आरी के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक को बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में युवक के चाचा महेन्द्र यादव ने बताया कि पनयपुर गांव में दिनेश यादव इत्यादि के द्वारा 3 कट्ठा जमीन खरीद की गई थी और उनका डेढ़ बीघा पहले से जमीन है उसी के बगल में आरी और अलंग काटने को लेकर जब उसे रोका गया तो गोली मार दी गई।
सभी लोग जेसीबी लाकर आरी और अलंग को काटा जा रहा था जबकि वह बहुत पुराना अलंग है। उसी को रोकने के विवाद में पवन यादव को गोली मार दी गई। गोली उसकी जांघ में लगी है। रेफरल अस्पताल में मरीज को भेजा गया है । जहां चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है। हालांकि एक्सरे में गोली जांघ के आर-पार निकल जाने की बात सामने आ रही है।