हल्लाला! बीच रोड से उठा लिया नया-नया ट्रैक्टर गजब

हल्लाला! बीच रोड से उठा लिया नया-नया ट्रैक्टर गजब
शेखोपुरसराय
शेखपुरा जिले में चोरों का बोलबाला है। वाहन चोरी तो आम बात हो गई है। कभी ट्रैक्टर, कभी पिकअप, कभी बाइक की चोरी हर दिन कहीं ना कहीं हो रहा है । बीती रात भी एक ट्रैक्टर की चोरी का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर चोरी की घटना शेखोपुरसराय के मुख्य रोड से हुई है।
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि बेगूसराय निवासी बमबम कुमार के द्वारा ट्रैक्टर का परिचालन किया जा रहा था। तभी शेखोपुरसराय बाजार के भेड़िया पुल के पास ट्रैक्टर को लगाकर रखा गया। रात्रि में 2:00 से 3:00 बजे के आसपास ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है। भेड़िया पुल के मेन रोड के किनारे उसे लगाकर रखा गया था। जिसकी चोरी कर ले गयी। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सुबह में 3:00 बजे चोरी होने की जानकारी उनको मिली। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
