
सावधान! ताड़ी बेचने और पीने पे हो सकती है जेल! ताड़ी बेच रही महिला सहित दो गिरफ्तार
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी के निर्देश पर बरबीघा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जहां से ताड़ी बेच रही एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि शराब निषेध कानून के तहत ताड़ी बेचना और पीना जुर्म है।
उन्होंने बताया कि बरबीघा के समास गांव के सोहन कुमार और मिर्जापुर के नीलम देवी को सड़क किनारे ताड़ी बेचते हुए पकड़ा गया है दोनों के पास से 40 लीटर ताड़ी भी छापेमारी में जप्त की गई।
सोहन कुमार सामस के पास दरिया चक में ताड़ी बेच रहा था। उसके पास से 25 लीटर ताड़ी बरामद हुआ जबकि महिला कारोबारी नीलम देवी मिर्जापुर के पास शेखपुरा-बरबिघा मुख्य पथ पर सड़क के किनारे ताड़ी बेच रही थी। उसके पास से 15 लीटर ताड़ी किया गया।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -