
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो:
शेखपुरा में ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई देने की वजह से एक युवक की जान चली गई। युवक थाना क्षेत्र के एकसारी गांव का निवासी था।
जदयू नेता के भजीजे की मौत
जदयू नेता महेश प्रसाद के 30 वर्षीय भतीजे प्रमोद कुमार की मौत क्यूल-गया सवारी गाड़ी के आवाज को नहीं सुनने की वजह से चली गई। युवक बधिर था और उसे कुछ भी सुनाई नहीं देता था। इसी वजह से वह रेल पटरी पर गुजर रहा था और उधर से ट्रेन आ गई और उसकी जान चली गई।
युवक की मौत होने की सूचना मिलने पर शेखपुरा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।