
बरबीघा शेखपुरा जाम से नहीं मिल रहा छुटकारा
बरबीघा शेखपुरा जाम से नहीं मिल रहा छुटकारा
शेखपुरा न्यूज ब्यूरो
शेखपुरा नगर परिषद और बरबीघा नगर परिषद में यात्रा करने वाले लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रशासनिक पहल के बावजूद जाम से छुटकारा नहीं मिल रहा। नगर परिषद क्षेत्र में वाहनों के अवैध प्रवेश की वजह से जाम की समस्या प्रमुख है।
शेखपुरा चांदनी चौक से दल्लू चौक जाम ही जाम
शेखपुरा नगर परिषद में चांदनी चौक से लेकर दल्लू चौक तक जाम ही जाम लगा रहता है। वाहनों के बेतरतीब तथा सड़क किनारे बाइक के लगा देने से जाम की समस्या होती है और साथ ही सड़क के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों का भी जाम की समस्या में बड़ा योगदान है।
बरबीघा श्री कृष्ण चौक, थाना चौक, पुरानी शहर, मेन बाजार सभी जगह जाम ही जाम
बरबीघा नगर परिषद की उपेक्षा की वजह से जाम की समस्या सभी जगह मुख्य रुप से देखने को मिलती है। श्री कृष्ण चौक पर गुरुवार को भीषण जाम रहा जिस में देर तक लोग जाम में फंसे रहे। सुबह से ही जाम की वजह से यात्री परेशान दिखे जबकि थाना चौक, पुरानी शहर और मुख्य बाजार पर सड़कों के अतिक्रमण के वजह से जाम की समस्या बनी रहती है।
पुलिस कप्तान ने दिए हैं सख्त निर्देश
पुलिस कप्तान दयाशंकर के द्वारा जाम की समस्या को प्रमुखता से लिया गया है और सभी थानों में बैठक कर जाम की समस्या से निपटने के लिए सतर्क रहने की बात कही गई है। मुख्य रूप से अतिक्रमण पर फोकस किया जा रहा है।