
अग्नि कांड के पीड़ित दुकानदारों से मिले पूर्व विधायक
अग्नि कांड के पीड़ित दुकानदारों से मिले पूर्व विधायक
बरबीघा
जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बरबीघा विधानसभा के पूर्व विधायक गजानंद शाही बरबीघा के थाना चौक के पास अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों से मिले तथा सांत्वना दी। दुकानदारों से मिलकर पूर्व विधायक ने क्षति का आकलन किया और मुआवजे की बात पदाधिकारियों से की।
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व विधायक मुन्ना शाही ने कहा कि एक दर्जन दुकानों में आग लगने से गरीब फुटपाथी दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और इन को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। सभी दुकानदार फुटपाथ पर सब्जी अथवा मनिहारी बेचकर अपना घर परिवार चला रहे थे और आज उनके सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। पूर्व विधायक ने एफआईआर की प्रति लेकर पुलिस कप्तान दयाशंकर से भेंट की और यथोचित कार्यवाही करने का आग्रह किया इस अवसर पर जदयू नेता संभू सिंह, मिंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।