दारूबाजी: युवक को पीटा! छत पर चढ़कर रोड़ेबाजी की! खूब हुआ हंगामा!!

शेखपुरा न्यूज ब्यूरो:
जिले के शेखपुरा थाना अंतर्गत पैन गांव में शराब के नशे में धुत्त टुन्नी मांझी नामक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया। नशे में धुत होकर उसने ग्रामीण मनोहर कुमार को पीट दिया। उसे बचाने के लिए ग्रामीण दौड़े तो उस पर भी पत्थरबाजी की।
मामले में मनोहर कुमार ने शेखपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मनोहर कुमार ने कहा कि रात के 8:30 बजे वह जा रहा था तभी टुन्नी मांझी ने लाठी से उनके ऊपर प्रहार कर दिया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
ग्रामीण उनको बचाने के लिए दौड़े तो उस पर भी रोड़ेबाजी की गई और फिर छत पर चढ़कर उसने खूब रोड़ेबाजी की। ग्रामीणों के सहयोग से घायल मनोहर प्रसाद को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।