Jio, Airtel, Vodafone के मोबाइल टावर में चोरी

अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में तीनों प्रमुख मोबाइल कंपनियों के टावर में चोरी की घटना घटी। मंगलवार की रात में ठंड और कोहरे का लाभ उठाकर चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी में तीनों मोबाइल टावरों से 90 बैटरी की चोरी की गई है। बैटरी की कीमत ₹300000 से अधिक बताई जा रही है।

बेशकीमती बैटरी की चोरी होने की सूचना सुबह में गांव वालों को लगी है। इस संबंध में बताया जाता है कि दो मोबाइल टावर में गार्ड की व्यवस्था नहीं थी। जबकि एक मोबाइल टावर में गार्ड की भी व्यवस्था थी। परंतु ठंड के वजह से गार्ड घर में सोने के लिए चला गया इधर चोरों ने तीनों मोबाइल टावर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस में इसकी सूचना दे दी गई है।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
माँ भगवती मंदिर के वार्षिकोत्सव का आयोजन
167
अरियरी जिले के अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के भोजडीह गांव में भगवती मंदिर के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।...
PNB ATM के अंदर महिला ने छू दिया ATM, छात्र का खाता हो गया खाली
शेखपुरा 30 जनवरी को पैसा निकालने के लिए गया तो पता चला कि मेरे खाते से पैसा गायब एटीएम फ्रॉड...
नै दिन चले ढाई कोस : ताम-झाम नहीं आया काम, नहीं बन पा रहा गरीबों का हेल्थ कार्ड
शेखपुरा शेखपुरा जिले में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए और तामझाम किया गया। विभिन्न...