• Thursday, 28 March 2024
बाल अपराध को रोकने में समाज आगे आए: जिला जज

बाल अपराध को रोकने में समाज आगे आए: जिला जज

DSKSITI - Small


शेखपुरा

छोटे-छोटे बच्चों को न्याय दिलाने किशोरों को अपराध से सतर्क करने एवं बाल संरक्षण के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार का आयोजन रविवार को कलेक्ट्रेट के श्रीकृष्ण सभाकक्ष में किया गया। समारोह की अध्यक्षता
जनार्दन त्रिपाठी जिला सत्र न्यायाधीश सह जिला जज ने की ।

अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम एवं पास्को एक्ट के संबंध में संवेदनशीलता एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बेसहारा बच्चों को न्याय दिलाना अति आवश्यक है । बच्चों को संरक्षण देना हमारा प्रथम दायित्व बनता है। छोटे-छोटे बच्चों को कानून के हिसाब से संरक्षण देना हम सभी का कर्तव्य है ।

छोटे बच्चों को सुधारना है और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयत्न करना है। इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा ,तभी हम दूसरे को भी जागरूक कर सकेंगे ।इस इस अवसर पर पास्को के विशेष जज ने पास्को एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार गरीब व्यक्तियों को निशुल्क न्याय प्रदान करता है।

DSKSITI - Large

इसको जनसाधारण में व्यापक प्रचार करने की आवश्यकता है ।बच्चे को संरक्षण के साथ-साथ परवरिश योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। अभी कुल 193 बच्चों को प्रतिमाह ₹1000 परवरिश योजना के तहत प्रदान किए जा रहे हैं । भीख मांगने वाले बच्चे, बीमार या मानसिक रूप से बीमार बच्चों को विधिक सेवा के द्वारा कई लाभ, न्याय प्रदान किए जाते हैं। लैंगिक समानता के संबंध में भी कई न्याय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
बच्चों के साथ ऊंची आवाज में बात नहीं करना है 18 वर्ष से नीचे के बच्चों के हाथ में हथकड़ी नहीं लगाना है। उसे जेल नहीं भेजना है इत्यादि बातों की आज विशेष जानकारी सेमिनार में दी गई। बच्चों पर एफआईआर दर्ज भी नहीं करना है। 18 वर्ष से कम बच्चों को सुधारने के लिए कई प्रकार की न्यायिक प्रक्रिया है जिससे सभी को जानकारी देना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर ए डी जे ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव,सी जे एम संजय सिंह,ए सी जे एम विवेकानंद,प्रधान मजिस्ट्रेट जे जे बी राधेश्याम,प्रोवेसनर मजिस्ट्रेट सोनल विश्वास, सहायक निदेशक बाल संरक्षण डॉ अर्चना कुमारी ,अध्यक्ष बार एशोसिएशन विनोद कुमार सिंह,ने भी एक्ट के प्रावधानों को बड़े बिस्तार से चर्चा किया।कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण के शोशल वर्कर श्रीनिवास ने किया। सेमिनार में निकल कर आई बातों की पूरी रिपोर्ट उच्च न्यायालय को भेजी जायगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From