• Saturday, 20 April 2024
डॉक्टर बनने के सपने को शुभम ने किया इस तरह से पूरा, दीजिए बधाई

डॉक्टर बनने के सपने को शुभम ने किया इस तरह से पूरा, दीजिए बधाई

DSKSITI - Small

बरबीघा

लगन, जुनून और नियमित पढ़ाई हो तो सफलता मिल ही जाती है। ऐसा ही कर दिखाया है बरबीघा बाजार का लाल शुभम ने। शुभम ने नीट की परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल किया है। पढ़ाई के दौरान सतत अभ्यास लगन और जुनून से उसने ऐसा किया है।

DSKSITI - Large

बोला की डॉक्टर बनने का सपना उनका था और इसके लिए उसने रेगुलर काम किया है। और जिसकी वजह से यह सफलता मिली है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक को दिया है।

बरबीघा के शुभम कुमार को ऑल इंडिया 638 रैंक प्राप्त हुआ है। 720 में 680 अंक लाने वाले बरबीघा के शुभम ने कहा कि एम्स में पढ़ने का सपना पूरा हो जायेगा। डॉक्टर बनने की इच्छा शुरू से थी। यह दूसरा मौका था।

इससे पहले के रैंक में वेटनरी कॉलेज मिल रहा था, लेकिन मैंने एक साल और मेहनत करने की ठान ली। इस बार बेहतर रैंक प्राप्त हुआ है। मेरी 10वीं की पढ़ाई बरबीघा से हुई। 12वीं की पढ़ाई पटना से हुई। पांच से छह घंटे सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। एनसीइआरटी पर ही फोकस रहा। मेरी सफलता से पिता उमेश कुमार गुप्ता और माता रूबी देवी काफी खुश हैं। उनका सपना पूरा हो गया है। मुझे एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like