डीएम की पहल पर गिरहिण्डा शिव मंदिर पहली सोमवारी के लिए सज धज कर तैयार।

शेखपुरा
गिरहिण्डा पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए सजा-धजा दिया गया है। शेखपुरा डीएम योगेंद्र सिंह की पहल पर यहां टूटी सीढ़ी को बनाया गया है। साथ ही साथ बंद पड़े लाइट को भी ठीक कर जगमग कर दिया गया है।
यह कदम शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा उठाया गया। जबकि पहाड़ पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जहां खास तौर पर गस्ती की जाएगी।
बता दें कि सोमवारी को लेकर यहां भारी भीड़ रहती है। जबकि सावन महीने में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने दूर-दूर से आते हैं।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -