अस्पताल में बड़ा उलटफेर : हेल्थ मैनेजर, डाटा इंट्री आपरेटर का ट्रांसफर

शेखपुरा
शेखपुरा जिले में हेल्थ विभाग में उलट-पुलट किया गया है । राज्य के निर्देश पर कई लोगों को स्थानांतरित किया गया है। जिसमें हेल्थ मैनेजर और डाटा इंट्री ऑपरेटर शामिल है। जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार जिले में 7 स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रांसफर कर दिया गया है इसमें 4 स्वास्थ्य प्रबंधक को भी एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजा गया है। जबकि 2 डाटा इंट्री ऑपरेटर का ट्रांसफर किया गया है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कार्य हित में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधारित पदाधिकारी और कर्मियों को जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति शेखपुरा के अनुमोदन के उपरांत उनको स्थानांतरित किया गया है। और एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजा गया है। इस स्थानांतरण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक , डाटा इंट्री ऑपरेटर रामाशंकर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय भेजा गया है।
जबकि इसी पद पर रंजीत कुमार चौधरी को शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय से भेजा गया है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार को शेखपुरा से चेवाड़ा भेजा गया है। सुरेंद्र कुमार को चेवाड़ा से घाटकुसुंबा भेजा गया है। जितेंद्र कुमार को घाटकुसुंबा से शेखोपुरसराय भेजा गया है। धर्मवीर चौधरी को शेखोपुरसराय से शेखपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं रंजित कुमार उत्प्रेरक प्रखंड सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय भेजा गया है।