आपत्तिजनक अवस्था में तीन छात्राओं के साथ एक युवक धराया…बवाल

शेखपुरा
आपत्तिजनक अवस्था में तीन छात्राओं को मोहल्ले वाले ने देखे जाने पर कमरे को बाहर बंद कर दिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

इस संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि शेखपुरा नगर क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले के एक मकान में एक 25 वर्ष के युवक के द्वारा बंद पड़े मकान में नाबालिक 3 छात्राओं को लाया गया और आपत्तिजनक अवस्था में मोहल्ले के लोगों ने उसे पाया जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने उस मकान को बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने सभी को मकान खोलकर हिरासत में ले लिया।
युवक नालंदा जिले के सरमेरा थाना के ससौर गांव का निवासी है।
इसको लेकर शेखपुरा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि मामले में अभी सभी पक्ष से पूछताछ की जा रही है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन कर रही है। इस संबंध में अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है।