पुण्यतिथि पर याद किए गए राय साहब सिन्हा

बरबीघा
बरबीघा में पुण्यतिथि पर जेल अधीक्षक रहे राय साहब सिन्हा याद किए गए और उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राय साहब सिन्हा के पुत्र रवि रंजन के द्वारा चिंता देवी राय साहब फाउंडेशन के माध्यम से भी लोगों की मदद की जा रही है और सामस के विष्णु धाम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर भागीदारी दी जा रही है।
रवि रंजन ने बताया कि राय साहब जेल अधीक्षक के पद पर रहते हुए लोगों के साथ जुड़ाव रखे उसके बाद सेवानिवृत्त होने के बाद ही सक्रियता दिखाई और लोगों का सहयोग करते रहे। 13 साल पूर्व उनका निधन हो गया था। वह बरबीघा के माउर निवासी थे। राय साहब सिन्हा को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पुत्र रवि रंजन के साथ साथ जया रंजन, माउर निवासी रजनीश कुमार, मुकेश कुमार अनिल शंकर सिन्हा इत्यादि शामिल है। श्रद्धांजलि देते हुए विष्णु धाम धाम न्यास परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी ने कहा कि राय साहब सिन्हा सामाजिक थे और उनके द्वारा लोगों की मदद की जाती थी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को लोग आज भी याद करते हैं।