• Friday, 01 November 2024
सवर्णों को आरक्षण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवा

सवर्णों को आरक्षण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवा

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग को लेकर युवा आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले संगठन के जिला अध्यक्ष गुंजन भारद्वाज एवं विकास औलिया आमरण अनशन पर शेखपुरा समाहरणालय के आगे बैठे हैं।

अनशन पर बैठने वाले विकास एवं गुंजन भारद्वाज ने बताया कि आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने की मांग को लेकर आमरण अनशन की जा रही है और एससी एसटी एक्ट में किए गए संशोधन का भी विरोध किया जा रहा है।

अखिलेश सिंह के द्वारा पिटाई का विरोध

आमरण अनशन पर बैठे विकास औलिया, गुंजन भारद्वाज सहित अन्य ने बताया कि नवादा में सांसद गिरिराज सिंह के काफिले को काला झंडा दिखाया जाने के दौरान वारसलीगंज विधायिका अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह सहित अन्य के द्वारा एकता मंच के सदस्यों को लाठी डंडे से पीटे जाने का भी विरोध वे लोग कर रहे हैं इसीलिए आमरण अनशन पर बैठे हैं।

फर्जी मुकदमे के जांच की मांग

जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई के द्वारा कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह को काला झंडा दिखाने के दौरान हुए बहस में विकास एवं गुंजन भारद्वाज के ऊपर फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराए जाने को लेकर भी आमरण अनशन किया जा रहा है।

इन लोगों ने बताया कि उनके ऊपर फर्जी मुकदमा कर दिया गया है जिसकी उच्च पदाधिकारी के द्वारा जांच कर इंसाफ की मांग की जा रही है।

DSKSITI - Large

आमरण अनशन के दौरान राजेश कुमार, अमित सिंह, सुमित कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From