• Friday, 01 November 2024
मूर्ति विसर्जन जुलूस में भयंकर मारपीट, गोलीबारी, मॉब लिंचिंग से बचा युवक

मूर्ति विसर्जन जुलूस में भयंकर मारपीट, गोलीबारी, मॉब लिंचिंग से बचा युवक

DSKSITI - Small

मूर्ति विसर्जन जुलूस में भयंकर मारपीट, गोलीबारी, मॉब लिंचिंग से बचा युवक

बरबीघा

शेखपुरा जिले के बरबीघा के सामाचक मोहल्ले में महादेवगंज मंदिर के पास मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान भयंकर मारपीट का मामला सामने आया है । इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं । एक पक्ष के द्वारा कई चक्र गोली भी चलाई गई है। इसमें एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक मॉब लिंचिंग का शिकार हो जाता।

मारपीट किया घटना सामाचक मोहल्ला दुर्गा पूजा समिति और नारायणपुर मोहल्ला दुर्गा पूजा समिति के बीच घटित हुआ है। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि नारायणपुर मोहल्ला दुर्गा पूजा समिति प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही थी। इसी बीच सामाचक में उपद्रव से मना करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। कोइरीबीघा के द्वारा मारपीट शुरू कर दिया गया । जबकि दूसरी तरफ से भी जुट कर लोग आए और दोनों तरफ से मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए ।

नारायणपुर के कई सदस्यों के द्वारा इस मामले में गोलीबारी की गई। इसी बीच नारायणपुर के एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया पर भागने में सफल रहा और एक घर में जाकर छुप गया। जिसे स्थानीय कई लोगों ने कमरे से निकालने की कोशिश की वहीं पुलिस ने पहुंचकर मॉब लिंचिंग से युवक को बचाया।

समाचार, समस्या, जनता की आवाज और विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9430804472

बता दें कि नारायणपुर मोहल्ले के दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा हर साल झगड़े को अंजाम दिया जाता है। बाजार से गुजरने के दौरान झगड़ा करना आम बात है। वही विसर्जन के दौरान आज भी वहां एक व्यक्ति के साथ मारपीट किया। वहां से आने के बाद सामाचक में झगड़ा शुरू हुआ। जहां से गोली चलाते हुए सभी वाहनों पर मोहल्ले के लोग निकलते गए ।सामाचक के लोग जुट कर आए और मारपीट होने लगी। इसी में एक युवक के घर में छुप गया। पुलिस नहीं पहुंचती तो युवक को मॉब लिंचिंग होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

वही किसी प्रतिमा जुलूस में पुलिस की निगरानी नहीं होने से इस तरह की घटना घटने की चर्चा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From