• Friday, 01 November 2024
चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या में मृतक युवक निकला बंजारा, 150 पर एफआईआर

चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या में मृतक युवक निकला बंजारा, 150 पर एफआईआर

DSKSITI - Small

चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या में मृतक युवक निकला बंजारा, 150 पर एफआईआर 

 

बरबीघा

 

शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में सोमवार की रात्रि में चोरी के कथित आरोप में पीट-पीटकर हत्या किए जाने में मृतक युवक की पहचान 24 घंटे के बाद हो सकी। मृतक युवक बंजारा निकाला। 

 

जयरामपुर थाना के उखदी गांव में ही उसका परिवार टेंट लगाकर रह रहा था। उसका पूरा परिवार पटना में पुल के नीचे रहता है। मृतक युवक की पहचान के बाद इस मामले में डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

 सभी अज्ञात है। थाना अध्यक्ष मनोज झा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान बंजारा परिवार के खेसारी चौधरी का पुत्र धोनेश चौधरी के रूप में किया गया। उसके माता-पिता थाना पर पहुंचकर इसकी जानकारी दी।

 

 पोस्टमार्टम करने के बाद 72 घंटे तक लाश को सुरक्षित रखा गया है। आधार कार्ड दिखाने के बाद परिवार को लाश दिया जाएगा। उधर, इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि भीड़ के द्वारा पीट कर हत्या के मामले में गांव के डेढ़ सौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इसी मामले में गांव के गोपाल सिंह के द्वारा भी घर में चोरी किए जाने की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

 

DSKSITI - Large

लक्ष्मी पूजा समिति पर भी किया गया एफआईआर 

 

नरसिंहपुर गांव के लक्ष्मी पूजा समिति पर भी पुलिस के द्वारा एफआईआर किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बगैर प्रशासन के अनुमति के यहां नाटक और प्रोग्राम कराया जा रहा था। जिसको लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर पुलिस के द्वारा कराया गया है।

 

बता दें कि नरसिंहपुर गांव में गोपाल सिंह के घर कथित रूप से चोरी की घटना के बाद लक्ष्मी पूजा में नाटक देख रहे लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया और पीटकर उसकी हत्या कर दी। अज्ञात युवक की हत्या के बाद उसकी पहचान हुई है जो बंजारा परिवार का निकला है।

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From