• Friday, 01 November 2024
यहां योग में डिप्लोमा और पीजी  की है व्यवस्था, परीक्षा शुरू

यहां योग में डिप्लोमा और पीजी  की है व्यवस्था, परीक्षा शुरू

DSKSITI - Small
शेखपुरा
योग दुनिया में स्थापित हो चुका है । अब इसकी पढ़ाई और परीक्षा का संचालन किया जा रहा है । महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट लखनऊ द्वारा संचालित होने वाली परीक्षा शेखपुरा जिले के बुधौली चौक में शुरू हुई । इस परीक्षा में आर्यावर्त योग अकादमी के परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
यह वार्षिक परीक्षा योग में डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा के लिए आयोजित किया गया है। आर्यावर्त योग अकादमी के निदेशक सह जिला सचिव व योग प्रशिक्षक आशीष आर्या ने बताया कि इसी संस्थान के छात्र और छात्राओं ने विगत कई वर्षों से योग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर तक शेखपुरा जिला का नाम रोशन किया है। यह वार्षिक परीक्षा 3 जनवरी 2022 तक चलेगी । 
परीक्षा में योग परिचय, शरीर क्रिया विज्ञान का यौगिक अभ्यास, शिक्षण प्रणाली का यौगिक अभ्यास, पारंपरिक योग, तथा योग और मानसिक स्वास्थ्य का लिखित परीक्षा प्रथम में लिया जाएगा । दूसरे भाग में प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा होगी । इस परीक्षा में आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध के अभ्यास को परीक्षार्थियों द्वारा करके बताना होगा और साक्षात्कार लिया जाएगा । आर्यावर्त योग अकादमी के निदेशक आशीष आर्या ने बताया कि परीक्षार्थियों में प्रियंका भारती, पिंकी कुमारी, शिल्पी शालिनी,सचिन कुमार,नवलेश कुमार,आनंदम,अमन,शिवम, अंकिता,काजल आदि ने भाग लिया।
DSKSITI - Large

वीक्षक के रूप में रोहित कुमार, मुकेश कुमार,चंदन कुमार ने सहित अन्य उपस्थित रहे। इसके आगे योग प्रशिक्षक आशीष आर्या ने बताया कि योग विद्यार्थियों के लिए एक रोजगार परक शिक्षा हो गया है। कई विद्यार्थी परीक्षा पास कर स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं विभिन्न पदों पर दे रहे हैं ।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From