नए साल में किसानों को मिलेगा तोहफा, प्याज से पेस्ट बनाने की तैयारी शुरू
शेखपुरा।
योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में, आकांक्षी जिला के समन्वयन हेतु स्वास्थ्य, सुपोषण, शिक्षा एवं कृषि आदि के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मेंथी और सोहजन के गुण बताएं
जिलाधिकारी ने कहा कि मेथीं, सोहजन आदि की गुणवता के बारे में लोगों को बताने का निर्देश दिया।
पुआल जलाने से नुकसान
कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि किसानो अपने खेतों में धान के अवशेष फसल को जला देते है इससे पर्यावरण एवं उपजाऊ मिट्टी की काफी हानि होती है इससे उपयोगी सुक्ष्मजीवों का विनाश हो जाता है, जिससे कृषि उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कृषि समन्वयक एवं सलाहकार के साथ-साथ स्थानीय किसानों को भी एक साथ प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।
अबतक जिले में 03 हजार किसानों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में प्याज की काफी खेती होती है इसके भंडारण के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, प्याज से पाउडर और पेस्ट बनाने के लिए जीविका के द्वारा चेवाड़ा प्रखंड में केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इसके लिए आधुनिक तकनीकी के बारे में जीविका को सुविधा उपलब्ध करायें। इसके लिए बाजार की आवश्यकता पर भी विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कृषि को उन्नत बनाने के लिए मौसम के अनुसार किसानों को विशेष प्रशिक्षण दें। किसानों की समस्याओं को धैर्य से सुने एवं समाधान का सार्थक प्रयास करें।
रसायनिक उर्वरकों पर कृषि की निर्भरता को कम करें एवं जैविक खेती को बढ़ावा दें। सिंचाई में जल की कम से कम खपत हो इसके बारे में किसानों को भी जागरूक करने की आवश्कता है। किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने के बारे में भी बताना होगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!