YAAS Cyclone : यह ऐप्प वज्रपात की 45 मिनट पहले करेगा अलर्ट, जानिए कई बातें
YAAS Cyclone : यह ऐप्प वज्रपात की 45 मिनट पहले करेगा अलर्ट, जानिए कई बातें
News Desk
यास चक्रवाती तूफान को लेकर पिछले 2 दिनों से खतरे का अलर्ट जारी किया जा रहा है। बिहार में भी इसका प्रभाव काफी पड़ने की सूचना मौसम विभाग और बिहार सरकार के द्वारा दी जा रही है। वहीं 30 मई तक यास तूफान का प्रभाव देखने को मिलेगा। कई जिलों में इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है तो कई जिले में प्रचार वाहन से लोगों को सावधान किया जा रहा है।
वही बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा एक एप्लीकेशन के माध्यम से ठनका की सूचना 45 मिनट पहले देने को लेकर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । दरअसल यह एप्लीकेशन इंद्रवज्र Indravajra नाम से है।
यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दी गई सूचना में बताया गया कि गूगल प्ले स्टोर से इस इंद्र वज्र नामक एप्लीकेशन को मोबाइल में लोड करना पड़ता है। इंस्टॉल करने के बाद 20 किलोमीटर की परिधि में वज्रपात होने की सूचना मोबाइल पर 40 से 45 मिनट पहले अलार्म टोन के रूप में इस एप्लीकेशन के द्वारा दिया जाएगा। जिसके बाद लोग सावधान हो जाएंगे और जानमाल की क्षति नहीं होगी।
वज्रपात होने की संभावना पर क्या करें क्या ना करें
आप खुले में हो तो शीघ्रातिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण लें ।
सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें ।
समूह में न खड़े हो, बल्कि अलग-अलग खड़े रहे ।
यदि आप जंगल में हो तो बौने एवं घने पेड़ों के शरण में चले जायें ।
धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर कर दें ।
आसमानी बिजली के झटका से घायल होने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए ।
स्थानीय रेडियों अन्य संचार साधनों से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें ।
यदि आप खेत खलिहान में काम कर रहे हों और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पायें हो तो:
जहां हैं वहीं रहे, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें।
दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों की घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन से न सटने दें।
जमीन पर कदापि न लेटें
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!