गर्भवती महिलाओं का होगा सर्वे, प्रशिक्षण सम्पन्न
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में आशा का नए सर्वे को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरसद द्वारा बताया गया कि आशा द्वारा प्रत्येक वर्ष में दो बार गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से लेकर पाँच वर्ष के बच्चों का सर्वेक्षण करवाया जाता है जिसको ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण के बाद प्रखंड में सभी 100 आशा और 5 आशा सुपरवाइजर के सहयोग से 10 मई तक सर्वे कराया जाएगा। पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्वे करवाने का मुख्य उद्देश्य है कि लाभार्थी की सही संख्या पता चल पाय और उनको टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय ।
इस प्रशिक्षण में बी0सी0एम0 इंदु कुमारी द्वारा बारीकी से सर्वे करने के लिए बताया गया एवं पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार और केयर इंडिया के अमन कुमार के द्वारा भी सर्वे के ऊपर जानकारी दी गई।
नीरज कुमार के द्वारा 104 टॉल फ़्री स्वास्थ्य शिकायत निवारण सेवा का पम्पलेट भी बाटा गया जिसका मुख्य मकसद है कि लोगो मे चिकित्सा परामर्श, दुर्घटना महामारी, आपदा दवाई आदि की अनुपलब्धता की जानकारी मिल सके। और स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो सके।प्रशिक्षण में राजु कुमार, परिवार नियोजन कॉर्डिनेटर सुशील कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!