• Friday, 01 November 2024
पोषण को लेकर लगाया गया वर्कशॉप का किया गया आयोजन

पोषण को लेकर लगाया गया वर्कशॉप का किया गया आयोजन

DSKSITI - Small

चेवाड़ा।

प्रखंड कार्यालय चेवाडा मे प्रखंड विकास पदाधिकारी शसुनील कुमार की अध्यक्षता मे प्रखंड के 5 चयनित मॉडल केन्द्रो के ANM,महिला पर्यवेक्षिका ,पंचायत प्रतिनिधी मुखिया ,विकास मित्र ,वार्ड कमिश्नर एवं टोला सेवक को प्रशिक्षित करने का प्रथम प्रयास किय गया ताकि स्वास्थय ,पोषण विभाग द्वार प्रदत सेवाओं को आम जन (गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों ) तक पहुचाया जा सके ।

संबंधित कर्मियों का प्रशिक्षण पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार के द्वारा पोषण दिवस का आयोजन के महत्व को प्रत्येक ऑगनवाडी केन्द्रों सुनिशिचत करने हेतु इसके प्रत्येक बिन्दु पर सामजिक समन्वय के साथ महिने मे एक दिन किया जा सके क्योंकि ग्रामीण स्तर पर यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण,बच्चों का टिकाकरण ,परिवार नियोजन, एवं बच्चों के बृद्धि निगरानी से लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा सभी स्वास्थ्य स्वच्छता सम्बंधित विषयों पर सलाह भी दिया जाना है।

इस प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि एक आदर्श ग्राम की परिकल्पना तभी कि जा सकती है जब उस गॉव के लोग अपने गॉव समाज ,महिलाओं ,बच्चों के स्वास्थ्य ,पोषण एवं स्वच्छता आदि विषयो पर जागरूक हो साथ वहॉ की प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रथम तिमाही से गर्भ जॉच,संस्थागत प्रसव,शिशुओ का टीकाकरण,किशोरीयों का स्वास्थय जॉच आदि ससमय करा सके और कम से कम इन केन्द्रों के अंतर्गत मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को शून्य ,शिशु प्रतिरक्षण को शत् प्रतिशत तक किया जाय ताकि ये केन्द्र दुसरे के लिये प्रेरणा श्रोत बने और सदर के प्रभारी विकास पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह उक्त केन्द्रों के अतिआवश्यक संसाधनो का क्रय एवं उपकरणो की मरममती शिघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगा ।

DSKSITI - Large

प्रशिक्षण सत्र मे उपस्थित मुखिया ने अपने पंचायतो मे एेसे कार्यक्रम के आयोजन को ग्रामस्तर पर कराये जाने का आग्रह किया साथ ही VHSND दिवस के आयोजन मे पंचायत द्वारा पूर्ण को सहयोग करने का भरोसा दिलाया ।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार ने इसके लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की आवश्यकता को जोर देते हुये प्रशिक्षण में उपस्थित सभी विभागों के कर्मियों के जिम्मेवारी पर चर्चा करते हुए कहा कि आज पहली बार VHDND को लेकर विकाश मित्र, टोला सेवक, वार्ड सदस्य, मुखिया,एक सा थ आये है आगे जीविका के कर्मी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा ए एन एम व ऑगन वाडी के साथ हडताल समाप्ती के पश्चात प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा ये एक अच्छा प्रयास है जिसमे हम सब लोग को मिलकर स्वास्थ्य स्वच्छता की सेवा को बेहतर बनाना है। स्वास्थय , स्वच्छता पे जोर देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डा इन्द्रजीत प्रसाद ने बताया कि केंद्र पर साफ सफ़ाई, पीने का स्वच्छ पानी, बच्चों की सफाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मॉडल केंद्र पर केवल सुविधा उपलब्ध कराने से नहीं होगा उसके लिए बच्चों माताओं से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने की जरूरत है।

जहॉ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच, बच्चों का टिकाकरण संबन्धित सुविधा उपलब्ध की जाती है वहीं आईसीडीएस विभाग द्वारा बच्चों की वजन, बृद्धि निगरानी किया जाता है इन सब सुविधाओ को सुनिश्चित करके मॉडल केंद्र बनाया जाएगा। इस प्रशिक्षण मे सभी कर्मियों एवं सहयोगि संस्थानो के व्यक्तियो के कार्य व उत्तरदायित्व पर चर्चा करते हुए पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार द्वारा बताया गया कि मॉडल केंद्र पर स्वास्थ्य चौपाल,बच्चों का ग्रोथ चार्ट, गाँव में जागरूकता बैठक, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच,सास बहू समेलन, नजरि नक्सा इत्यादि सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए बताया गया कि इन सभी चीजों की सुविधा उपलब्ध की जाएगी ।इस बैठक में BDO,MOIC, Care India के प्रतिनिधी राजेश कुमार ,पिरामल फाउंडेशन के कर्मी नीरज कुमार एवं सिद्धार्त शंकर , महिला पर्यवेपक्षिका ,ग्रामीण विकास विभाग, एवं टोला सेवक उपस्थित हुए ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From