महिला ITI पढ़ने जाने वाली छात्राओं को झाड़ी में छुपे मनचलों से खतरा
महिला ITI पढ़ने जाने वाली छात्राओं को झाड़ी में छुपे मनचलों से खतरा
शेखोपुरसराय
महिला ITI पढ़ने जाने वाली छात्राओं को मनचलों के छेड़छाड़ से परेशान होना पड़ रहा है। इस वजह से कई छात्राएं पढ़ने जाने से डरने लगी है। यह मामला शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय से जुड़ा हुआ है। शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया गांव में जिला का महिला आईटीआई का संचालन होता है । इधर ही पॉलिटेक्निक कॉलेज और सामान्य आईटीआई कॉलेज भी है। महिला आईटीआई में पढ़ने के लिए बिहार भर के कई जिलों से छात्राओं का आना जाना होता है। सभी छात्रा शेखोपुरसराय बाजार में डेरा लेकर रहती है और पढ़ने के लिए पैदल अथवा साइकिल से 3 किलोमीटर दूर महिला आईटीआई जाती है। इस बीच सड़क की जर्जर स्थिति में होने और सड़क के दोनों और झाड़ियों में मनचलों के छुपे होने से छात्राओं को परेशानी हो रही है।
शारीरिक और मानसिक रूप से मनचले करते हैं परेशान
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि जर्जर सड़क से होकर किसी तरह छात्रा पढ़ने के लिए कॉलेज जाती है। झाड़ियों में छुपे आसपास के गांव के मनचले युवक छात्राओं को परेशान करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं । कभी-कभी दुपट्टा भी खींच लेते हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से छात्राओं को परेशान किया जाता है।
गस्ती का दिया गया आदेश
इस संबंध में नवनियुक्त एसडीपीओ कल्याण आनंद का कहना है कि स्थानीय थाना अध्यक्ष को इस रूट में पढ़ने के लिए जाने और पढ़ कर आने के समय में गस्ती गाड़ी रखने का निर्देश दिया गया है। इसमें यदि कोई शिकायत आएगी तो इसके थानाध्यक्ष पर है जिसकी जिम्मेदारी रहेगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!