• Friday, 01 November 2024
शराबबंदी। शराब की बड़ी खेप पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत

शराबबंदी। शराब की बड़ी खेप पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

गुरुवार को शराब की बड़ी खेप पकड़ने वाले थानाध्यक्ष को पुलिस कप्तान दयाशंकर पुरस्कृत करेंगे। इनके द्वारा चोरी के वहान बरामद करने पर भी एसपी ने बधाई दी।

एसपी ने बरबीघा थानाक्ष्य संतोष कुमार, मिशन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष पवन कुमार को एक एक सुसेवांक प्रदान किया है।

इन पदाधिकारियों ने 1754 लीटर शराब के साथ छ शराब तश्कर को पकड़ा था।

एसपी गुरुवार को यहाँ पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर अपराध की समीक्षा कर रहे थे।

एसपी ने इस सम्बन्ध में बताया कि अपराध समीक्षा के दौरान थाना में दर्ज मामलों के अनुसन्धान में सुस्ती पर नाराजगी प्रकट की गयी है।

गोष्ठी में सभी थानाध्यक्षो को विशेष निर्देश दिया गया है। जनवरी और फ़रवरी माह में 250 से 300 संख्या में केसों को निपटाने का निर्देश दिया गया है।

इस काम में तेज़ी को लेकर सभी अंचल निरीक्षक को भी विशेष जिम्मेवारी दी गयी है। निरीक्षकों को चेतावनी भी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि हत्या, लुट जैसे जघन्य अपराधो की अलग श्रेणी बनाकर अनुसन्धान में तेज़ी लाने को कहा गया है। समीक्षा गोष्ठी में 26 जनवरी की तैयारी को लेकर भी कई निर्देश दिए गए।

DSKSITI - Large


नगर क्षेत्र के होटल, लोज, रेन बसेरा आदि में ठहरने वालो का सत्यापन करने को कहा गया। जिले में सघन वहान चेकिंग का भी निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार 14 जनवरी मकर संक्राति को लेकर भी कई निर्देश दिए गए। पिकनिक और स्नान वाले स्थानों पर पुलिस बल तैनाती का निर्देश दिया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From