195 कार्टन विदेशी शराब सहित छह गिरफ्तारी में एसपी ने की पूछताछ..
बरबीघा।
बरबीघा में भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में पुलिस कप्तान दयाशंकर बरबीघा थाना पहुंचकर गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ की एवं इस मामले में सख्ती से अनुसंधान करने की बात कही।
बरबीघा थाना पहुंचे पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान जबरदस्त चलाया जा रहा है और शराबबंदी के इस अभियान में अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए पुलिस कप्तान ने गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ साथ बरामद सूची की भी जानकारी मीडिया कर्मियों को दी जो इस प्रकार है।
उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि 01:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाना प्रभारी पु नि संतोष कुमार, मिशन ओ पी प्रभारी राजकिशोर एवँ शेखोपुरसराय थाना प्रभारी पवन कुमार द्वारा टीम बना कर बरबीघा थानांतर्गत दरियाचक की घेराबंदी करते हुए एक ट्रक में लोडेड 195 कार्टन रॉयल स्टैग शराब बरामद किया गया।
बरामदगी:
1) 750 ml – 1740 बोतल
2) 375 ml – 1152 बोतल
3) 180ml – 96 बोतल
कुल – 1754 लीटर
गिरफ्तारी-
1) पुरुषोत्तम कुमार
2) अमित कुमार
3) छोटू उर्फ बालकृष्ण कुमार
4) सिंटू कुमार
5) गौतम कुमार
6) अरविंद रविदास
जप्ती
1) 1 ट्रक UP 13 BT0151
2) 1 बोलेरो BR52A 9664
3) 1 इंडिका WB02Z 1868
4) 1 मोटरसाइकिल BR52B 2593
5) 1 देशी कट्टा
6) 1 गोली
इस कांड केआशय में 12 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्यवायी की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!