Munger: किसलिए वर्दीधारी दरोगा को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानकर चौंक जाएंगे आप
Munger: किसलिए वर्दीधारी दरोगा को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानकर चौंक जाएंगे आप
न्यूज डेस्क
बिहार में कई तरह के मामले सामने आते हैं उसी में एक मामला यह भी सामने आया है कि 2017 बैच का दरोगा खुद को बता कर लोगों पर दोनों सेम आता था गांव में धमक बेहतर स्कॉर्पियो से लेकर वर्दी के रोग में लोग आ जाते थे वहीं नौकरी का झांसा देकर भी लोगों से ठगी करता था परंतु यह सब कुछ फर्जी और हाथी नकली वर्दी आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर।
दरअसल जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर के रहने वाले सुरेंद्र पासवान के 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पर फर्जी दारोगा बनकर ठगी करने का आरोप लगा है।
आरोपी अपने आप को बेगुसराय में पदस्थापन 2017 बैच का दारोगा बताकर लोगों को सिपाही और दारोगा भर्ती में नॉकरी दिलाने की बात कहकर मोटी रकम की वूसली कर रहा था।
वहीं इस बात की जानकारी जब मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रैड्डी को लगी इस पूरे मामले की जब छानबीन शुरू की गई तो पूछताछ के दौरान फर्जी दरोगा राहुल ने खुद को बेगूसराय में पोस्टेड बताया। पूरे मामले को बेगूसराय में जानकारी लिया गया तो वहां इस नाम का कोई दरोगा नहीं निकला। बाद में छानबीन में नकली दरोगा होने की बात सामने आयी। छापेमारी में घर से नकली वर्दी सहित कई तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई है।
छानबीन में जमुई, मुंगेर, बेगूसराय के कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगने का मामला भी सामने आया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!