बिहार में दोनों सीट जदयू के जीतने पर क्यों खुश हो गए चिराग पासवान
बिहार में दोनों सीट जदयू के जीतने पर क्यों खुश हो गए चिराग पासवान
न्यूज डेस्क
बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों विधानसभा सीट जदयू ने अपनी झोली में कर ली। जदयू के दोनों प्रत्याशी की एक तरफ जहां जीत हुई तो दूसरी तरफ घमासान भी शुरू हो गया। तेज प्रताप ने हार का ठीकरा जगदानंद सिंह पर फोड़ दी तो चिराग पासवान ने भी एक अलग रुख अपना लिया और खुशी जाहिर कर दी । हालांकि चिराग पासवान के खुश होने का कारण कुछ अजूबा है।
दरअसल चिराग पासवान ने ट्विटर हैंडल से अपनी खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस से आगे निकलने पर खुशी को छलकाया । दोनों विधानसभा सीट में चिराग पासवान की पार्टी रामविलास लोक जनशक्ति पार्टी को कांग्रेस से अधिक वोट मिला है। इस पर चिराग पासवान खुशी जाहिर की और जनता को धन्यवाद भी दिया। उधर अपने अपने तरीके से जदयू के नेताओं के द्वारा बधाई दी जा रही है। हालांकि तेज प्रताप यादव ने इसका ठीकरा जगदानंद सिंह पर फोड़ दिया तो तेजस्वी यादव ने भी अपनी नाराजगी भी जाहिर की । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने भी इस पर प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने इस जीत पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।
उधर पप्पू यादव ने भी प्रहार करते हुए जाति के गुणा भाग और वंशवाद , चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने सरीखे तीखे व्यंग्यबाण भी छोड़े हैं।
देखिए किस ने ट्विटर पर क्या कहा
ये आरम्भ है। नई पार्टी और नए चुनाव चिन्ह को बिहार की जनता ने एक राष्ट्रीय पार्टी से भी ज्यादा सराहा है। विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ने के बावजूद पहले ही प्रयास में बिहार में तीसरे पायदान पर पहुंच गई लोजपा (रामविलास)। जिन्होंने हमें समर्थन दिया उन्हें करबद्ध धन्यवाद।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 2, 2021
#तारापुर और #कुशेश्वरस्थान की सम्मानित जनता को नमन।माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के सशक्त नेतृत्व पर जनता की एक और मुहर।
बिहार की जनता बस एक नाम जानती है, श्री नीतीश कुमार।
धन्यवाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान।
जय जद(यू)।
जय बिहार।
जय हिंद।@Jduonline #JDU #बिहार— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) November 2, 2021
#कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर श्री अमन भूषण हजारी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
क्षेत्र की महान जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर #एनडीए के पक्ष में अपना बहुमूल्य वोट दिया इसके लिए बहुत-बहुत आभार।@NitishKumar @Jduonline pic.twitter.com/ORsrxozlIc
— Rozina Nazish (@rozinamlc) November 2, 2021
फिर से विश्वास और स्नेह देकर #NDA को जीत दिलाने पर तारापुर की जनता का हार्दिक आभार। जदयू प्रत्याशी श्री राजीव कुमार सिंह जी को जीत की हार्दिक बधाई।
दोनों विधानसभा क्षेत्रों से #NDA समर्थित जदयू प्रत्याशियों की जीत आ. श्री नीतीश कुमार जी के प्रति समर्पित बिहार की जनता की जीत है। pic.twitter.com/7lkVncPHm5
— Rajiv Ranjan Singh (Lalan Singh) (@LalanSingh_1) November 2, 2021
जन्म कुंडली के भरोसे राजनीति नहीं हो सकती
जमीन पर उतरना होगा, लड़ना होगा! चांदी के चम्मच और सोने के पालने में सोने से मुकाम नहीं मिल सकता है।कुर्सी का ख्याली पुलाव पकाने और जाति के आधार पर वोट का गुणा गणित बिठाने पर धाक्का लग ही जाएगा न!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 2, 2021
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!