पुलिस कर गई सरेंडर तो बैंक के अंदर से थैला काटने वाला अपराधी ऐसे पकड़ाया
पुलिस कर गई सरेंडर तो बैंक के अंदर से थैला काटने वाला अपराधी ऐसे पकड़ाया
बरबीघा
बरबीघा पुलिस जब सरेंडर कर गई तो PNB बैंक के अंदर से थैला काटकर पैसे की निकासी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य आखिरकार पकड़ लिए गए। हालांकि इस मामले में 27 तारीख को पैसा काट लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने आए तोयगढ़ निवासी गजबदन सिंह जब थाना पहुंचे तो पुलिस ने उनके प्राथमिकी यह कहकर ठुकरा दिया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी। थैला से पैसा काटने वाले का पहले नाम बताइए। जबकि सीसीटीवी फुटेज में अपराधी के द्वारा पैसा निकालने की घटना दर्ज हो गई थी।
ऐसी पकड़ा गया अपराधी
दरअसल 27 तारीख के तोयगढ़ निवासी के थैला से ₹50000 निकाल लेने के बाद गज बदन सिंह के भतीजा शिक्षक पप्पू सिंह लगातार बैंक में लगे हुए थे और प्रत्येक दिन मैनेजर से जाकर अपराधी पर निगरानी रखने के लिए कह रहे थे। फिर बैंक के मैनेजर ने सतर्कता दिखाई और इसी कड़ी में सोमवार को बैंक से पैसा निकासी करने वाले का थैला काटते हुए एक अपराधी को पकड़ा गया। उसके साथ आसपास के दो अन्य अपराधियों को पकड़ लिया गया फिर पुलिस को बुला कर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए अपराधियों के पास से 55,000 और ₹45,000 बरामद हुए। ₹45000 हैदर चौक निवासी अरुण कुमार की है जो सोमवार को पैसा निकासी करने आए थे और उनका पैसा काट लिया गया था। जबकि ₹55,000 को पुलिस ने जप्त कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि पहले किसी का नाम दीजिए
इस संबंध में गज बदन सिंह की मानें तो 27 तारीख को जब हुए आवेदन देने के लिए आए और बताया कि उनका ₹50000 पंजाब नेशनल बैंक से थैला काटकर निकाल लिया गया है तो पुलिस ने कहा कि पहले किसी का नाम दीजिए फिर f.i.r. होगा और वह निराश होकर लौट गए। उधर, इस मामले में थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!