प्रेमलता मदन मोहन B.Ed & D.El.Ed College ने शुरू किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन
बरबीघा,शेखपुरा
बरबीघा से सटे वेनार – बिंद रोड स्थित लोदीपुर गांव में प्रेमलता मदन मोहन बी.एड महाविद्यालय के कई शिक्षक लॉकडाउन के दौरान भी छात्रों से विभिन्न सोशल मीडिया से जुड़कर पठन-पाठन कार्य चला रहे हैं यह सभी शिक्षक व्हाट्सएप, जूम इत्यादि माध्यमों से लगातार वर्ग संचालन कर रहे हैं।
छात्रों का नोट्स तैयार कर ग्रुप में भेज रहे हैं,ताकि उन्हें पठन-पाठन के कार्य मे किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो।
वहीं अब किसी तरह की मदद के लिए छात्र-छात्राएं शिक्षकों से सीधे संपर्क करें उसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है लॉकडाउन 2.0 को ध्यान में रखते हुए यह अनोखी पहल की गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार एवं सहायक प्राचार्य सपना रानी ने बताया कि शिक्षा को तकनीक से जोड़कर लॉकडाउन के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है।
वहीं ( I.C.T ) Dpt. के अनंत कुमार ने बताया कि कोई भी छात्र पठन पाठन के किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्यक्तिगत तौर पर ले सकता है । शिक्षकों की मदद उसके लिए सभी शिक्षकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है।
इन फोन नंबरों पर छात्र पूछ सकते हैं सवाल
डॉ मुकेश कुमार. (लर्निंग एंड टीचिंग) -7545894237
प्रो सपना रानी.(Childhood and Growing up , Contemporary India and Education,) -7545894237
प्रो फिरोज अली.(Language across the curriculum, Understanding Disciplines Subjects, Gender, School and society) -8299116012
प्रो बिपिन बिहारी. ( Pedagogy of a School Subject-Part-1, EPC-1, EPC-2)-9835331798
अनंत कुमार. (EPC-3 I.C.T ) -8294108036
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!