College ने शुरू किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन
शेखपुरा
रामाधीन महाविद्यालय के कई शिक्षक लॉकडाउन के दौरान भी छात्रों से विभिन्न सोशल मीडिया से जुड़कर पठन-पाठन कार्य चला रहे हैं यह सभी शिक्षक फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब,जूम इत्यादि माध्यमों से लगातार वर्ग संचालन कर रहे हैं।
छात्रों का नोट्स भेज रहे हैं, यूट्यूब पर कक्षा तैयार कर छात्रों को उसका लिंक भी भेज रहे हैं ताकि उन्हें पठन-पाठन के कार्य किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो।
वहीं अब किसी तरह की मदद के लिए छात्र-छात्राएं शिक्षकों से सीधे संपर्क करें उसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है लॉकडाउन 2.0 को ध्यान में रखते हुए यह अनोखी पहल की गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने बताया कि शिक्षा को तकनीक से जोड़कर लॉकडाउन के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है।
वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि कोई भी छात्र पठन पाठन के किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्यक्तिगत तौर पर ले सकता है । शिक्षकों की मदद उसके लिए सभी शिक्षकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है।
इन फोन नंबरों पर छात्र पूछ सकते हैं सवाल
डॉ दिवाकर कुमार (इतिहास)-7992383619
डॉ नवलता (इकोनॉमिक्स)-9771892698
डॉ शशि पांडे (रसायन शास्त्र)-9060128118
डॉ रकीब अंसारी(मनोविज्ञान)-6200980512
डॉ अमित कुमार (भूगोल)-9930808738
लेफ्टिनेंट राहुल कुमार (दर्शनशास्त्र)-9910974967
डॉ अनुपम उपाध्याय (राजनीति शास्त्र)-8969791837
डॉ योगेंद्र कुमार (हिंदी)-9968152730
प्रो त्रिपुरारी कुमार (बी सी ए)-9709831215
रामाधीन महाविद्यालय छात्र संघ
सृष्टि सृजन अध्यक्ष – 7061352088
आकाश कश्यप उपाध्यक्ष-9060128118
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!