पानी की समस्या पे सख्त हुई डीएम, कार्यपालक अभियंता तलब। हेल्प लाइन नंबर जारी
शेखपुरा
इनायत खां जिला अधिकारी ने जिले में पेयजल की समस्या को गंभीरता से लिये है। आज अपने प्रकोष्ठ में कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,शेखपुरा एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को तलब किये। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद से पूछा की हुसैनाबाद में पेयजल की क्या समस्या है? उन्होंने बताया कि रेलवे ब्रीज के निर्माण के कारण भूमिगत पाईप टूट गया है जिससे जल आपूर्ति में बाधा आई है। इसके लिए कलकता से पाईप मंगाकर अनुभवी मिस्त्रियों से कार्य कराया जा रहा है। आजा देर रात तक कार्य पूर्ण हो जायेगा। कल सुबह से पेयजल पहले की भाति आपूर्ति शुरू हो जायेगी।
जिला अधिकारी ने कहा कि पेयजल की समस्या आने से पहले उसका समाधान खोेज ले। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पी0एच0ई0डी0 को निदेश दिया कि जहाॅ पेयजल की समस्या हो गई है वहाॅ टैंकलोरी से पानी पहँुचाना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि जिले कुल 12 पानी टैंकर उपलब्ध है। जिसमें आठ पी0एच0ई0डी0 का एवं चार नगर परिषद शेखपुरा का है। निर्वाचन कार्य के पहले जिस जल आपूर्ति का टेंडर हो चुॅका है वहाॅ ससमय कार्य पूर्ण करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हर घर नल का जल के तहत 161 वार्ड में निविदा का कार्य पूर्ण हो चुॅका है और 142 वार्ड में कार्य प्रारंभ भी हो चुॅका है। अब तक चयनित 48 वार्डों में पेयजल की सुविधा सभी घारों में उपलब्ध करा दी गई है।
जिला अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पेयजल समस्या उत्पन होने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् समान रूप से दोषी होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि संयुक्त समन्वय बनाकर जिले सभी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा मे ंपेयजल सुलभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होेंने आम नागरिकों से अपील किये है कि पानी की अनावश्यक बर्बादी नहीं करें। पेयजल संकट की समस्या से निपटने के लिये नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसमें निम्न कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है-
1. विवेक कुमार- 9122383551, 2. शनिश कुमार-8544428949
टाॅल फ्री नं0- 18001231121, वाट्सएप नं0-8544428949
लैडलाईन नं0-06341 223262
जिले का कोई भी नागरिक पेयजल की संकट उत्पन होने पर इन नंबरों पर संपर्क स्थापित कर सकते है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!