• Friday, 01 November 2024
घड़ी साज की बेटी नाजरीन ने घर पर पढ़ाई कर बीपीएससी में पाई सफलता

घड़ी साज की बेटी नाजरीन ने घर पर पढ़ाई कर बीपीएससी में पाई सफलता

DSKSITI - Small

घड़ी साज की बेटी नाजरीन ने घर पर पढ़ाई कर बीपीएससी में पाई सफलता

शेखपुरा

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र से एक और बेटी ने बीपीएससी में सफलता प्राप्त की है। यह सफलता नगर क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ला निवासी नाजरीन ने हासिल की है। वह घड़ी बनाने का काम करने वाले मोहम्मद अंजुम की पुत्री है।

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि नाजरीन अंजुम बीपीएससी की तैयारी लगातार कर रही थी। घर पर रहकर ही उसने यह तैयारी की और सारे मिथक को तोड़ते हुए बी पी एस सी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की । उन्हें 508 रैंक मिला है। उनका चयन आरडीओ के लिए किया गया है।

जानकारी में बताया गया है कि नाजरीन की पढ़ाई लिखाई शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के ही इस्लामिया हाई स्कूल से हुई है। मैट्रिक की परीक्षा वहां से पास करने के बाद संजय गांधी महिला कॉलेज में उसका नामांकन हुआ और फिर घर पर रहकर तैयारी करते हुए नाजरीन ने दूसरे प्रयास में बी पी एस सी की परीक्षा पास करने में सफलता प्राप्त की है ।

नाजरीन को ग्रामीण विकास पदाधिकारी आरडीओ के पद पर पदस्थापित किया जाएगा। इस संबंध में नाजरीन बताती है कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ बड़ी बहन को भी जाता है। जिसने तैयारी में भरपूर सहयोग किया।

इससे पहले शेखपुरा के महादेव नगर मोहल्ला निवासी शिक्षिका प्रियंका ने भी बीपीएससी से पास करने में सफलता प्राप्त की है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From