फर्जी प्रमाण पत्र पे कर रहे थे सरकारी नौकरी, पकड़े जाने पे बर्खास्त
फर्जी प्रमाण पत्र पे कर रहे थे सरकारी नौकरी, पकड़े जाने पे बर्खास्त
शेखपुरा
नकली प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। और नौकरी करने वाले प्रशासन की पकड़ में आ गए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है और नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। पकड़े जाने पर सभी लोग फरार हो गए हैं। यह मामला अमीन की नौकरी से जुड़ा हुआ है।
फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल जिला के 5 अमीन को हटा दिया गया है। जिला में चल रही भूमि बंदोबस्ती को लेकर एक साल पहले लगभग ढाई सौ अमीन को बहाल किया गया था। अमीन की बहाली भू-अभिलेख परिमाप निदेशालय बिहार,पटना ने किया है। जिला से 5 फर्जी अमीन को टर्मिनेट किए जाने की पुष्टि करते हुए बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया ये लोग यूपी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के डिप्लोमा सिविल के सर्टिफिकेट पर बहाल हुए थे।
उक्त विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट का सत्यापना कराया गया तो पता चला यह विश्वविद्यालय इस तरह का कोर्स ही नहीं कराता है। इसी सत्यापन के बाद शेखपुरा बंदोबस्त कार्यालय में तैनात अमीन संध्या पाल,मुन्ना पंडित,मो शादाब,पप्पू कुमार तत बिंदा कुमार को सेवा से हटा दिया गया है। ये लोग शेखपुरा बंदोबस्त कार्यालय में एक वर्ष से अधिक समय से नौकरी कर रहे थे तथा नियमित रूप से वेतन भी उठा रहे थे। इन फर्जी अमीनों के खिलाफ प्राथमिकी तथा दूसरी कार्रवाई निदेशालय स्तर से होगा। फिलहाल ये पांचों फर्जी अमीन गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो गये हैं।
जिला में 5 अमीनों के फर्जी होने की सूचना के बाद बंदोबस्त कार्यालय में हड़कंप मच गया है। आशंका है कई और लोग ऐसे हो सकते हैं। बता दें जिला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत भूमि बंदोबस्ती तथा नया खाता-खतियान बनाने का काम चल रहा है। यह काम जिला में दो वर्षों से चल रहा है। बताया गया निदेशालय ने राज्य के दूसरे जिलों में तैनात ऐसे अमीनों के सर्टिफिकेट की भी जांच कराई है। दूसरे जिलों में भी ऐसे फर्जी अमीन मिले हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!