• Friday, 01 November 2024
इस प्रक्रिया से मतदान का काम शुरू हो गया, हो रहा ईवीएम  सील

इस प्रक्रिया से मतदान का काम शुरू हो गया, हो रहा ईवीएम सील

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिले के दोनों शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में रविवार से मतदान शुरू हो गया है। अभी डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी है। शेष सभी के लिए यहाँ प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को मतदान निर्धारित है। चुनाव आयोग ने इस बार कोविड 19 के कहर को देखते हुए 80 और उससे ऊपर के मतदाता, दिव्यांग और कोविड संक्रमित मतदाता के लिए डाक मत की सुविधा प्रदान की थी।

अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रक्रिया के तहत 538 ऐसे मतदाता का डाक से मतदान कराये जाने के लिए चिन्हित किया है। इस प्रकार से मतदान के लिए ऐसे मतदाता ने आवेदन दिया था। इन सभी मतदाता के घर जाकर मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 37 टीम बनायीं गयी है। 15 टीम शेखपुरा विधानसभा और 22 टीम बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनायीं गयी है। इस टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य मतदानकर्मी को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी को इस मतदान के लिए सभी टीम को एक एक छोटी वाहन भी उपलब्ध करा दी गयी है। मतदान की यह प्रकिर्या 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस दौरान मतदानकर्मी ऐसे चिन्हित मतदाता के घर कमसे कम दो बार जायेंगे। मतदान के लिए जाने के पूर्व भी बीएलओ इन सभी को सूचित कर देंगे। हालाकि इस सम्बन्ध में कितने मत डाले गए हैं। इसकी सूचना जिला मुख्यालय और निर्वाची पदाधिकारी स्तर तक नहीं पहुची है।

DSKSITI - Large

ईवीएम सीलिंग कार्य का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

शेखपुरा।

सोमवार को इस जिला में हो रहे विधान सभा चुनाव के लिए नियुक्त किये गए सामान्य प्रेक्षक रविंद्र एस जगताप ने ईवीएम सीलिंग का निरीक्षण किया ।उन्होंने उपस्थित आर ओ को इस संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिए। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के समक्ष ई वी एम से मोक पोल भी कराया गया । उन्हें कहा कि किसी प्रकार का संशय इस कार्य मे होता है तो तुरंत सूचित करें। ताकि समस्याओं को फौरन दूर किया जा सके।मालूम हो कि आगामी 28 अक्टूबर को जिला के शेखपुरा और बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में मतदान होना निर्धारित है। निरीक्षण के दौरान शेखपुरा सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ निशांत और बरबीघा सीट के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From