• Friday, 01 November 2024
चुनाव सम्पन्न। डाला गया वोट। बाल संसद का गठन

चुनाव सम्पन्न। डाला गया वोट। बाल संसद का गठन

DSKSITI - Small

चेवाड़ा/शेखोपुरसराय

जिले के चार प्रखंड (अरियरी, चेवाड़ा, शेखोपुर-सराय और घाट-कुसुम्भा) में पहली बार एक साथ बाल संसद का चुनाव पूरी लोकतांत्रिक विधि से किया गया।

यह पहली बार हुआ जहाँ किसी भी जिले में प्रखंड स्तर पर पूरे 246 विद्यालयों में पूरे उत्साह के साथ बाल संसद का चुनाव कराया गया। इससे पहले शेखपुरा और बरबीघा में प्रखंड स्तर पर चुनाव हो चुका है।

प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी,संकुल संसाधन समन्वयक,विद्यालय प्रभारी, सहायक शिक्षक और पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से इस चुनाव को सफल बनाया गया।

चुनाव के लिए बच्चों में काफी उत्साह और खुशी देखी गयी। लोकतांत्रिक विधि से बाल संसद के गठन से बच्चों को चुनावी प्रक्रिया की समझ तो दी हीं गयी साथ ही उनमें विद्यालय के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की भी समझ बनाई गयी जिससे बच्चों को अपनी कार्य कुशलता, नेतृत्व करने की क्षमता को निखारा जा सके। बाल संसद के गठन के बाद सभी मंत्रियों का सोमवार को सभी विद्यालयों में शपथग्रहण कराया जाएगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From