शेखपुरा में 52 प्रतिशत हुआ मतदान
शेखपुरा
बरबीघा विधानसभा में 52% एवं शेखपुरा विधानसभा में 51 प्रतिशत वोट होने की जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा दी गई।
पिछले लोक सभा चुनाव में जिला में 54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
जमुई क्षेत्र के लिए शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में कुल 111640 मत डाले गए थे. जिसमे से 38797 मत निवर्तमान सांसद चिराग पासवान को प्राप्त हुआ था.
चिराग पासवान ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को हराया था. श्री चौधरी को शेखपुरा विधान सभा में 38,0 41 मत प्राप्त हुए थे.
इसी प्रकार नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में कुल 105546 मत डाले गए थे. जिसमे से 56544 मत विजेता गिरिराज सिंह को और 23686 जदयू के कौशल यादव को प्राप्त हुआ था.
उधर 2015 के विधान सभा चुनाव में शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में कुल 111376 मत और बरबीघा वधान सभा क्षेत्र में 127060 मत मिला था. जो क्रमश 55 व 54 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!