सुबह कितने बजे से शाम कितने बजे तक होगा चुनाव, जानिए पूरी बात
शेखपुरा
लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के प्रथम चरण का मतदान दिनांक 11.04.2019 को 07.00 बजें सुबह से 06.00 बजें शाम तक निर्धारित है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित है।
इसके तहत जिला को तीन सुपर जोन, आठ जोन एवं 46 सेक्टरों में बाॅटा गया है। लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर अंतर जिला/जिला के अंदर 12 चेक पोस्ट बनायें गये है। सभी प्रतिनियुक्त 46 सेक्टर दण्डाधिकारी मतदान के दिन प्राधिकृत दण्डाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। दोनों विधान सभा क्षेत्रों में अवस्थित 497 मतदान केन्द्रों में से भेद्य एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में बाॅटा गया है।
इसके लिए केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल/बी॰एम॰पी॰/डी॰ए॰पी/माइक्रो आॅब्जर्बर/डिजिटल कैमरा/विडियोंग्राफर/बेवकास्टिग की काफी संख्या में व्यवस्था की गयी है।
मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए गश्ती-सह-ई॰वी॰एम॰ वितरण/संग्रहण के लिए पी॰सी॰सी॰पी॰ का गठन किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रिफिंग 10.04.2019 को जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में 01.00 बजें अप॰ से होगीं। उसी दिन ब्रिफिंग के तुरंत बाद यह दल जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में स्थित वाहन कोषांग से वाहन प्राप्त करेंगे तथा फिर पुलिस केंद्र जाकर पुलिस बल प्राप्त करेंगे, उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में स्थित वज्रगृह में जाकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए ई॰वी॰एम॰,वी॰वी॰ पैड एवं अन्य सामग्री प्राप्त कर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर जा सकेंगे।
निर्वाचन कार्य पर शत्त निगरानी करने के लिए एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो 10 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक समाहरणालय शेखपुरा में कार्यरत रहेंगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डी॰पी0 ओ॰ सर्व शिक्षा एवं वरीय प्रभारी नंदकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी 8544411958 नियंत्रण कक्ष का दूरभाष सं॰-06341-223333, 224878 एवं 225202 कार्यरत रहेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इसके लिए 27 पदाधिकारी /कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नियंत्रण कक्ष में पंजी, टेलिफोन, टेलीविजन, हॅन्ट लाईन, आदि की व्यवस्था की गयी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!