31 अक्टूबर तक है मौका, बन जाइए नया वोटर। कई बूथों से गायब रहे बीएलओ
शेखपुरा।
जिला के सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन लिए गए।
जिले के वैसे युवा जिनकी उम्र 1 जनवरी 20 19 को 18 वर्ष पूर्ण पूर्ण हो जाएगी और यदि उन्होंने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा है तो प्रपत्र 6 में उनका नाम आज दर्ज किया गया ।
कई बूथों से बीएलओ गायब रहे।
शेखपुरा विधानसभा में नगर के तारछा भ से 70, 71 संख्या पर बीएलओ गायब रहे।
जबकि कृषि भवन बूथ संख्या 53, 54 सभी बीएलओ गायब रहे। इसी तरह अरियरी में बूथ संख्या 135 , 136 blo गायब रहे।
आज उनके लिए विशेष अवसर दिया गया रविवार को जिले के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित होकर प्रपत्र लिए नाम दर्ज करने के लिए 31 अक्टूबर 2018 अंतिम तिथि निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित है।
आज के विशेष अभियान मे वैसे मतदाता जिनके नाम पता एवं फोटो में किसी प्रकार की त्रुटि है था उनसे उन सुधार करने के लिए बीएलओ के द्वारा प्रपत्र लिया गया।
आज विशेष अभियान में राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार डीसीएलआर प्रशांत शेखर उप निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ कई अधिकारियों के द्वारा आज जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया और b l o को विशेष निर्देश दिए गए।
आज जिन बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन कार्यों से अलग रहना उनके लिए भारी पड़ेगा । इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुपस्थित बीएलओ की सूची मंगाई जा रही है ।
आज की इस विशेष अभियान में जिनकी उम्र 1 जनवरी 19 को 18 वर्ष हो रही है युवा मतदाताओं पर फोकस किया गया विशेषकर जीविका के माध्यम से महिलाओं के लिए
प्रतिदिन कोई न कोई न कोई कार्यक्रम प्रारंभ कर महिला मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
जिनका नाम अब तक मतदाता सूची नहीं नहीं जुड़ा है वे 31 अक्टूबर तक अवश्य जुड़वा लें। इसके लिए सभी बीएलओ को काफी संख्या में सभी प्रपत्र दिए गए हैं। सभी प्रपत्र निशुल्क दिए जा रहे हैं ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!